डेस्क:जुआरी पति जुआ खेलते हुए पत्नी को हार गया । मामले की जानकारी मिलने के बाद विवाहिता के भाई ने गिरवी रखी बहन को मुक्त करते हुए घर लाया। पति के प्रताड़ना से तंग होकर पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए पति वह ससुराली जनों पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता के शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।
मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के अंतर्गत जलालाबाद थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में विवाहिता ने कहा है कि 3 वर्ष पूर्व उसका विवाह अमरोहा जनपद के देहात कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी सुहैल के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर, दो देवर , चार नन्दे आये दिन दहेज के लिये मानसिक रूप व शारिरिक रूप से प्रताडित करते थे।
पुत्र के लिए भी प्रताड़ना
शिकायती पत्र में विवाहिता ने यह भी कहा है कि उसके दो पुत्रियां है। ससुराल वाले यह कहते है कि तेरे बेटा नही होता है।
जुआरी शौहर ने बीबी को रखा गिरवी
आप है कि उसका पति एक जुआरी किस्म का आदमी है तथा आये दिन जुये के लिये 15 लाख रुपये की मांग करता है। शौहर ने 6 माह पूर्व मारपीट करके धक्के देकर घर से निकाल दिया था। आरोपी पति ने पत्नी को देहली में जुये में गिरवी रख दिया था। जहा से विवाहिता का भाई लेकर आया था।
देवर ने की छेड़छाड़
शिकायती पत्र में विवाहिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 2 नवंबर को आरोपियों ने घर आकर मारपीट की इस दौरान दोनों देवर ने छेड़खानी करते हुए कपड़े फाड़ दिए।
मुकदमा दर्ज
पीड़िता के शिकायती पत्र के आधार पर डिडौली पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर, दो देवर और चारों ननंद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ