कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को ईसानगर व खमरिया पुलिस के द्वारा अवैध शराब बनाने वाले तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 260 लीटर तैयार की गई अवैध शराब,शराब बनाने की भठ्ठियों के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार करते हुए धधक रही 5000 लीटर लहन को नष्ट करवाकर विधिक कार्रवाई की है,जिसको देख क्षेत्र के अन्य शराब माफियाओं में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।
शुक्रवार को ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी व खमरिया थानाध्यक्ष अजय कुमार राय की अगुवाई में क्षेत्र के रामलालपुरवा, स्वर्गलोक व ऊंचगांव में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही अवैध कच्ची शराब,शराब बनाने वाली भठ्ठियों को पकड़ लिया। इन भट्ठी को पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश,धर्मेंद्र सिंह, समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जाल बिछाकर तय समय पर धधक रही अवैध की भठ्ठियों के साथ बच्चू, मनोहर, गयाप्रसाद, छैलू,विमला देवी,रिंकी देवी,ऊषा देवी, कविता देवी, सीमा कुमारी, दीना देवी,रेखा देवी निवासी रामलोक मजरा चकदहा व भल्लर निवासी स्वर्गलोक को दबोचकर उनके पास से 240 लीटर तैयार की गई कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद कर मौके पर धधक रही 5000 लीटर लहन को नष्ट करवा दिया। इसके अलावा खमरिया थानाध्यक्ष की अगुवाई में उपनिरीक्षक रामशेष यादव ने लाखुन गांव से 20 लीटर शराब के साथ शतीश को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि अवैध रूप से शराब बना रहे तस्करों की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम को भेजकर मौके से शराब भट्ठी सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद करते हुए सभी से पूछताछ की गई तो पकड़े गए अभियुक्तों ने शराब में यूरिया मिलाने की भी बात स्वीकार की है,पकड़े गए सभी शराब बनाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ