कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव में खेत को गए 55 वर्षीय किसान पर खेत मे उड़ रही मधुमख्खियों ने हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनकी चीखपुकार सुनकर आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों ने घायल किसान को आनन फानन में पीएचसी ईसानगर में लाकर भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
शनिवार को सायं ईसानगर क्षेत्र के रुद्रपुर निवासी 55 वर्षीय किसान ब्रह्मादीन मौर्य पुत्र बाबूराम खेत मे गन्ने की फसल को देखने गए थे जहां उड़ रही मधुमख्खियों ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी चीखपुकार सुनकर आस पास के खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों ने आग जलाकर कड़ी मशक्कत के बाद उसे मधुमक्खियों से बचाकर पीएचसी ईसानगर में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इस बाबत पीएचसी में तैनात डाक्टरों ने बताया कि किसान को बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने काटकर घायल किया है उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ