बीपी त्रिपाठी
गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस व वन विभाग की अनदेखी के चलते हरियाली पर जमकर आरा चलाया जा रहा है । वनकर्मी व पुलिस के संरक्षण में वन माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर हरे-भरे पेड़ो की कटान के बाद प्रतिदिन ट्रालियों से लकड़ी बोटों को थाने के मुख्य द्वार से होकर आरा मशीन पर पहुंचाए जाने का क्रम जारी है। अधाधुंध पेड़ो की कटान के बोटो की ढुलाई का कारनामा कस्बे व थाने के मुख्य द्वार पर लगी सीसी टीवी कैमरे में भी कैद है, जो कभी भी देखा जा सकता है। इस धंधे में नगर में बीट के दो होनहार पुलिस कर्मियों की मिली भगत से इंकार नही किया जा सकता। क्षेत्राधिकारी चंद्र पाल शर्मा ने कहा है अवैध कटान की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।बड़े पैमाने पर हो रहे हरे पेड़ो की कटान के लिए परसपुर वन माफियाओं का हब बन गया है । एक ओर पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा रही है और पर्यावरण संरक्षण दिवस पर मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, डीएम नेहा शर्मा, एसपी अंकित मित्तल व सीडीओ सहित जिले के आला अधिकारी पौध रोपित कर जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र में सक्रिय वन मफियाओं द्वारा हरे भरे पेड़ो का कटान बदस्तूर जारी है। क्षेत्रीय जिम्मेदार अधिकारी इसे देखते हुए भी कार्रवाई से कन्नी काट रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ