घाघरा नदी के तट पर व चीनी मिल के पोखर पर उमड़ी भीड़,उगते सूर्य को अर्ध्य देने के बाद छठ पूजा का हुआ समापन
कमलेश
खमरिया खीरी:आस्था और विश्वास का महापर्व छठ का त्यौहार आज उगते सूर्य को अर्ध्य देने के बाद समाप्त हो गया। चार दिनों तक मनाये जाने वाले इस त्योहार के आखिरी दिन सोमवार को अलसुबह श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्ध्य देने के बाद व ब्रत धारण किए हुए महिलाओं ने अपना ब्रत खोल दिया। इस दौरान नदी के घाट व पोखर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं घाघरा नदी के तट पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
सोमवार को छठ पूजा के अंतिम दिन धौरहरा क्षेत्र के गोबिंद शुगर मिल ऐरा व बहराइच बॉर्डर पर स्थित सरयू नदी के तट पर बने पोखर में बड़ी संख्या में भक्तों ने उगते सूर्य को अर्ध्य देकर अपना ब्रत तोड़ आस्था और विस्वास के महापर्व छठ के त्योहार का समापन कर दिया। सुबह-सुबह सूर्य निकलने से पहले ही बड़ी संख्या में भक्तगण घाट पर पहुंचकर उगते हुए सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य देकर छठ माता को प्रणाम कर उनसे संतान-रक्षा का वर भी मांगा। अर्घ्य देने के बाद घर लौटकर सभी ने प्रसाद वितरण कर स्वयं भी प्रसाद खाकर व्रत खोलकर त्यौहार का समापन कर दिया। इस दौरान ब्रत धारण किए ब्रती ममता शर्मा ने बताया कि मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु इस महाव्रत को निष्ठा भाव से विधिपूर्वक संपन्न करता है वह संतान सुख से कभी अछूता नहीं रहता है। इस महाव्रत के फलस्वरूप व्यक्ति को न केवल संतान की प्राप्ति होती है बल्कि उसके सारे कष्ट भी समाप्त हो जाते हैं। वही छठ पूजा के समापन के दौरान भी ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय व कोतवाल धौरहरा दिनेश कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ