ओपी तिवारी
गोंडा:कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी महिला चिकित्सक डॉक्टर की तैनाती नहीं, महिलाओं को आज भी बेसिक परामर्श के लिए जिला चिकित्सालय का रुख देखने पड़ रहा। स्टाफ नर्स के सहारे चल रहा है करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा बड़े-बड़े स्वास्थ्य संबंधित दावे किए जा रहे हैं। चिकित्सा अधीक्षक अनुज कुमार से जब वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की एक महिला चिकित्सक के तैनाती थी जिनका कुछ दिन पूर्व जिला महिला चिकित्सालय से संबंध कर दिया गया है। यद्यपि कुछ दिन पूर्व करनैलगंज विधायक तथा जिला चिकित्सा अधिकारी सीएमओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज का निरीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। महिला चिकित्सालय पुरुष चिकित्सालय में बड़े-बड़े स्वास्थ्य संबंधित दावे किए जा रहे हैं, लेकिन वास्तविक रूप से जब चिकित्सकों के तैनाती ही नहीं तो धरातल पर क्या उतरेगा पता नही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ