कृष्ण मोहन
गोण्डा: मनकापुर क्षेत्र के बंदरहा किसुनदासपुर में बीते 33 वर्षो के भांति इस वर्ष भी यमद्वितया के अवसर पर देवरहा ब्रह्मबाबा स्थान पर आयोजित मेले में हवन पूजन का आयोजन किया गया।
बता दें कि मनकापुर के किसुनदासपुर गांव के देवरहा ब्रह्मबाबा स्थान पर भैया दूज यमद्वितीया के अवसर पर बीते 33 वर्षो से लगातार शैलेंद्र उपाध्याय के परिवार द्वारा हवन पूजन यज्ञ का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को देवरहा ब्रह्मबाबा स्थान पर आयोजित मेले में पंडित ओम प्रकाश त्रिपाठी ने यजमान अधिवक्ता सीके पाठक, पूर्व चेयरमैन मनकापुर प्रदीप कुमार गुप्ता और शैलेंद्र उपाध्याय से पूजन अर्चन कराया गया। जिसके बाद हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इसके उपरांत सामूहिक हवन यज्ञ आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सुरेश उपाध्याय, राम अजोर पाण्डेय, अशोक कुमार मिश्रा, सुरेंद्र पाण्डेय, शिवम,शरद, अनुराग, बृजेश उपाध्याय आदि लोगों के साथ तमाम मेलार्थी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ