पं बीके तिवारी
गोंडा। प्रदेश की योगी सरकार के हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट की बिक्री पर विगत सप्ताह बैन लगने के बाद जनपद में खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन लगातार छापेमारी करके प्रतिबंधित प्रोडक्टों को खोजने में लगा हुआ है लेकिन अभी तक पूरे जनपद में एक भी प्रोडक्ट ना मिलने व कार्यवाही न होने से विभाग के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। बताते चलें कि गोंडा में हलाल उत्पादों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग के लगातार छापेमारी से बाजारों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम के पहुंचते ही दुकाने भरभरा कर बंद हो जाती हैं। और टीम के वापस लौटने पर ही मार्केट में रौनक वापस लौटती है। इस सम्बंध में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 18 नवंबर को सरकार ने हलाल सर्टिफाइड उत्पाद के बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। जिसके बाद से हमारी टीम लगातार शहर के प्रमुख शॉपिंग मॉल सहित बड़े-बड़े खाद्य पदार्थ के स्टोरों पर छापेमारी कर रही है। लेकिन अभी तक हमें कोई भी हलाल सर्टिफाइड उत्पाद मिले नहीं है। छापेमारी के दौरान ग्राहक सहित दुकानदारों को सचेत किया जा रहा है। यदि प्रतिबंधित प्रोडक्ट कहीं छुपा कर रखा है तो उसे तत्काल नष्ट कर दें नहीं तो मिलने पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी। तथा निजी स्वार्थ की बात को खारिज करते हुए उन्होंने बताया कि किसी प्रकार से कोई निजी स्वार्थ की पूर्ति नहीं की जाती है। केवल प्रतिबंधित प्रोडक्ट को लेकर कार्यवाही के संबंध में हमारी टीम लगातार छापेमारियां कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ