पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा :संत सुंदर दास चौराहा निकट कटरा कुटी धाम पर विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 554 वें प्रकाश पर्व के उपरांत एक विचार गोष्ठी एवं सिख सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को मंदिर के प्रांगण मे किया गया।
जैसा कि मालूम है कि हर साल की तरह इस बार भी संतसुंदर दास तिराहे निकट कटराकुटी धाम पर गुरुद्वारा के सिखों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मे अतिथियों द्वारा गुरु नानक देव जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ! बतौर मुख्य अतिथि पीठाधीश्वर स्वामी चिन्मयानंद महाराज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी सनातन संस्कृति के रक्षक व सरताज थे ! विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक राम जन्मभूमि अयोध्या पंकज पांडे ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज ने परमात्मा की गुणों का कण-कण में दर्शन करवाया था! पुलिस क्षेत्राधिकार अयोध्या अंजनी तिवारी ने कहा कि सिख भाइयों ने सनातन संस्कृति के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने में जरा सा भी संकोच नहीं की ! कार्यक्रम में सिख समुदाय के लोगों को अंग वस्त्र मिष्ठान धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। बतौर अध्यक्ष नवाबगंज गुरुद्वारा के प्रधान देवेंद्र सिंह सचदेवा ने समारोह के आयोजन के लिए मंदिर के महंथ व लोगों को बधाई देते हुए कहा कि महंत जी लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं ,उनका यह प्रयास सराहनीय है कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा अरुण सिंह ने हिंदुओं की रक्षा के लिए सिख समुदाय के बहादुरी और समर्पण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए आज भी सेना में शामिल होकर सिख भाई अग्रणी मोर्चे पर निर्भरता से डटे रहते हैं। स्वागत समारोह में करनैलगंज ,अयोध्या ,नवाबगंज ,गोंडा अंबेडकर नगर, मनकापुर के सिख संगत ने सिरकत किया। विशाल लंगर व भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया! इस अवसर पर ओम प्रकाश गुप्ता, विजय सोनी,विनोद गुप्ता ,कथावाचक लव महाराज ,कथा वाचक चंद्र किशोर शास्त्री ,प्रधान प्रतिनिधि चिंतामणि तिवारी,सतपाल सिंह सचदेवा ,मोहित पांडे करनैलगंज , सरदार जोगिंदर सिंह जानी, हरजीत सिंह सलूजा, सरदार भूपेंद्र सिंह ,हरप्रीत सिंह ,मनकापुर से स्वर्णपाल सिंह ,बिहारी लाल पांडे, सूर्यनारायण केसरवानी ,गुरुद्वारा करनैलगंज के प्रधान, करनाल के मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेl
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ