वासुदेव यादव
अयोध्या। भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में कार्तिक शुक्ल अक्षय नवमी 14 कोसी परिक्रमा में अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के तत्वावधान में अचारी का सगरा पर विशाल सेवा शिविर लगाया गया । जिसमें परिक्रमा में आए हुए श्रद्धालुओं को निशुल्क चाय, प्राथमिक चिकित्सा, दवा वितरण तथा विश्राम करने की सुविधाएं प्रदान की गई । 20 नवंबर को रात्रि 9 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगतगुरू रामानंदाचार्य अवधेशाचार्य जी महाराज, पूर्व मंत्री पंडित तेज नारायण पांडेय (पवन) विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता प. अभिषेक मिश्र तथा महंत अजयदास ने भगवान परशुराम तथा आचार्य चाणक्य के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया ।
उद्घाटन के पावन अवसर पर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित रामअनुज तिवारी जी राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधेश्याम मिश्र जी, पंडित जय प्रकाश तिवारी जी सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महंत क्षीरेश्वरदत्त मिश्र, पंडित वीरेंद्र कुमार दुबे जी सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पंडित काशीनाथ तिवारी सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पंडित भवानीभीख पांडे लेखा परीक्षक राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पंडित इंद्रमनि मिश्र सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पंडित गगन आचारी जी सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पंडित रमाकांत तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पंडित संजीव चतुर्वेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता, पंडित सतीश पांडेय कनिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पंडित दिलीपराम त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष अयोध्या, पंडित सत्यदेव मिश्र जिलाध्यक्ष अयोध्या,पंडित आचार्य राकेश पांडेय जिला कोषाध्यक्ष , देवप्रताप मिश्र जिला प्रभारी विधि प्रकोष्ठ, आशीष पांडेय जिला उपाध्यक्ष अयोध्या पंडित अजित शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
इंडियन सवर्ण समाज पार्टी द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु लगाया गया शिविर : दिलीपराम त्रिपाठी
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या पंचकोशी परिक्रमा में इंडियन सवर्ण समाज पार्टी द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ श्रद्धालुओं का अभिनंदन स्वागत बंदन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप राम त्रिपाठी ने की । कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत इस अवसर पर पंडित दिलीप राम त्रिपाठी ने कहा अयोध्या में परिक्रमा करने से शरीर में आध्यात्मिक उर्जा का संचार होता है। यह आध्यात्मिक उर्जा जीवन के हर मोड़ पर हमें प्रगति की ओर अग्रसर करती है। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा का अपना महत्व है इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु पंच कोशी की यात्रा करते हैं यह पंच कोशी शरीर के पांच तत्वों से मिलकर बनने का प्रतिनिधित्व करता है।
मान्यता है कि पंचकोसी परिक्रमा करने वाले राम भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं और सभी भक्त मोक्ष प्राप्त करते हैं ।
उक्त शुभ अवसर पर अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करते हुए सेवा समर्पण भाव के साथ मौजूद रहे प्रभारी रामानंद पांडेय उर्फ पगड़ी बाबा डॉ जय गुरुदेव शुक्ल प्रदेश उपाध्यक्ष हरी विलास तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश राजेश मिश्र राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश मिश्र सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी मानस तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर मुकेश तिवारी महानगर अध्यक्ष अयोध्या शेष मणि दुबे प्रदेश सचिव राम जी पांडेय मंडल प्रभारी राजेश चौबे जिला उपाध्यक्ष सत्यम तिवारी ब्लॉक मंत्री मसौधा प्रदीप तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा इंद्रमणि पांडेय विधानसभा उपाध्यक्ष अयोध्या रामचंद्र तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम नारायण तिवारी संरक्षक वीरेंद्र प्रसाद पाठक केपी तिवारी अन्यान्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ