Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस चौकी के सामने ही युवकों ने लगातार फेंके कई सुतली बम, फैली दहशत वीडियो वायरल


                                    सीसीटीवी में कैद वीडियो


बोले एएसपी 


सुतली बम फेक कर की आतिशबाजी, फैली दहसत घटना सीसीटीवी में कैद, वीडियो वायरल होने पर जगी गोंडा पुलिस दिए जांच के आदेश

पं बीके तिवारी 

गोंडा। जनपद मुख्यालय पर नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रोडवेज पुलिस चौकी के सामने दो युवकों द्वारा एक के बाद एक लगातार कई सुतली बम फेंक कर नगर पुलिस के सामने ही आतिशबाजी की जाती रही। और गोंडा पुलिस बेचारी बनकर देखते रही। लेकिन सुतली बम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी जग गई और बयान बाजी का दौर शुरू हो गया,अपर पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी करते हुए बताया कि यह कुछ लोगों द्वारा दीपावली पर आतिशबाजी की गई थी। जिसके संबंध में जांच की जा रही है। वन्ही वायरल वीडियो में कुछ युवक एक बाद एक तीन सुतली बम को पुलिस चौकी के सामने फेंक कर आतिशबाजी कर रहे हैं। और गोंडा पुलिस तमस्बीन बनकर देख रही है। जनपद में जहा एक ओर दिवाली का जश्न मनाया जा रहा था, बाजार भरे पड़े थे आम राहगीर सड़कों पर अपने-अपने घर को जाने के लिए सामानों के साथ लथपथ होकर दौड़ रहे थे।ऐसे में नगर कोतवाली के रोडवेज बस पुलिस चौकी के ठीक सामने युवकों को मसखरी सूझ रही थी और रोडवेज पुलिस चौकी इंचार्ज के सामने ही दो युवकों ने बीच रोड पर एक के बाद एक 3 सुतली बम फेंक कर आतिशबाजी शुरु कर दी। हद तो तब हो गई जब सारा वाकया गोंडा पुलिस के सामने हो रहा था और पुलिस हाथ पर हाथ धरे तमास बीन बनी बैठी देख रही थी। भरे बाजार में ऐसे हो रहे खतरनाक खेल के विषय पर पुलिस ने कार्यवाही को दूर छोड़ो यह भी पूछना तक मुनासिब नहीं समझा कि आखिर यह सब क्यों कर रहे हो। जबकि विगत वर्ष में नवाबगंज व इस वर्ष नगर कोतवाली में पटाखों से बड़ी घटना घट चुकी है। वायरल वीडियो के संबंध में आम लोगों से पूछा गया तो आम लोगों की राय में यह स्पष्ट खुलकर बात सामने आई कि यदि जिम्मेदार ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध समय पर सख्त कार्यवाही कर दें तो शायद समाज से बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित होने से बच सकती हैं।लेकिन जब बड़ी घटनाएं घटित होती हैं तब जिम्मेदार आकर बयान बाजी करते हुए, कार्यवाही के लिए दौड़ भाग शुरू करते हैं।जिससे घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है। वायरल वीडियो के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें बताया जा रहा है कि रोडवेज पुलिस चौकी के सामने दहसत फैलाने के उद्देश्य से सुतली बम फेंका गया है। लेकिन जांच किया गया तो जांच में निकाल कर आया कि उस दिन दीपावली का त्यौहार था। और लोग पटाखे फोड़ रहे थे।दहशत फैलाने के उद्देश्य ऐसा नहीं किया गया है।फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी निकाल कर आएगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक की बाइट बयान के बाद बात खुलकर सामने आती है,कि यदि लोग पटाखे फोड़ रहे थे,तो अपने घरों अपने दरवाजे पर फोड़ना चाहिए।उनका पुलिस चौकी के सामने मुख्य मार्ग पर आखिर पटाखा फोड़ने का उद्देश्य क्या था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे