लगभग आधे घंटे तक ट्रैक पर ही खड़ी रही ट्रेन बाधित रहा आवागमन
पं बीके तिवारी
गोंडा।जनपद गोंडा के कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत रेलवे स्टेशन की निकट गेट संख्या 282 के पास कर्नलगंज निवासिनी एक महिला की गोरखपुर से मुंबई जा रही ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई और लाश जाकर ट्रेन में फंस गई।जिससे ट्रेन लगभग आधे घंटे तक रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी रही।रेल कर्मियों व पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया,तब जाकर ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।वहीं महिला की मौत से आसपास के लोगों की काफी भींड जुट गई। और करनैलगंज कोतवाली की पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सारी स्थिति से अवगत होते हुए रेल कर्मियों के साथ रेस्क्यू करके कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन में फंसे शव को बाहर निकाला।बताया जाता है कि मृतक महिला की पहचान शीश मऊ निवासी राजेश श्रीवास्तव की पत्नी कमलेश श्रीवास्तव उर्फ गुड़िया के रूप में हुई है। जो करनैलगंज नगर में ही किराए पर मकान लेकर रहती थी।और अचानक मंगलवार को ट्रेन नंबर 12597 गोरखपुर से चलकर मुंबई के लिए जा रही ट्रेन के चपेट में आ गई, जिससे दर्दनाक मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ