पं बीके तिवारी
गोंडा।जनपद गोंडा के थाना इटियाथोक अंतर्गत एक गांव में घर के भीतर फांसी के फंदे से झूलते हुए एक नव विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। गांव में आत्म हत्या की ख़बर से सनसनी फैल गई। वन्हीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि थाना इटियाथोक अंतर्गत अहिरौलिया के करिया पुरवा निवासी ज्योति पत्नी राहुल वर्मा उम्र 26 वर्ष ने मंगलवार की दोपहर कमरे में लगे छत के पंखे की हक से दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा लगाते हुए आत्महत्या कर ली। घटना का वीभत्स दृश्य देख कर परिवारी जन अवाक रह गए और आनन फानन में पुलिस को सूचित करते हुए रोने बिलखने लगे। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बताया कि घटना का कारण का पता लगाया जा रहा है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ