Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: सड़क किनारे ई-रिक्शा खड़ा करने पर चालक की पिटाई, मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार



 गिरफ्तारी के विरोध में व्यापारियों ने किया सड़क जाम

ए आर उस्मानी 

गोण्डा। सड़क किनारे एक दुकान के सामने ई-रिक्शा खड़ा करने को लेकर कुछ व्यापारियों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। मामला थाने पर पहुंचा तो पुलिस ने दलित उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक लिखा-पढ़ी कर उन्हें न्यायालय भेज दिया। व्यापारियों की गिरफ्तारी के विरोध में दुकानें बंद कर प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों ने सड़क जाम कर दिया।

       मोतीगंज थाना क्षेत्र के कैमी गांव निवासी राजन ने चार लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बीते 15 नवंबर को कहोबा से अपने ई रिक्शा से रात्रि में मोतीगंज बाजार पहुंचा और ई-रिक्शा को सड़क किनारे खड़ा कर दिया जिसको लेकर मनोज, लवकुश, राहुल व गिरजा ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि तुम्हारा ज्यादा दिमाग खराब हो गया है। दुकान के सामने ई-रिक्शा खड़ा करते हो। यह कहते हुए उसे लात-घूसा, थप्पड़ से मारने-पीटने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कराया, तब जाकर उसकी जान बची। दबंग जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ अपशब्द कहने व दलित उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ, दो व्यापारियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर व्यापारियों ने मोतीगंज पीपल तिराहे के पास करीब आधा घंटा तक मार्ग जाम कर दिया। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकार सदर शिल्पा वर्मा, थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कहोबा चौकी प्रभारी नीरज सिंह मयफोर्स मोतीगंज बाईपास पीपल तिराहे पर पहुंचे और परिजनों व व्यापारियों के साथ ही ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य से वार्ता कर मार्ग को खुलवाया। सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने आश्वासन दिया कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि बीते दशहरा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान इन्हीं व्यापारियों से मूर्ति विसर्जन के दिन पुलिस से विवाद हो गया था, तब से पुलिस खुन्नस खाए हुए थी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे