पं बीके तिवारी
गोंडा।जनपद गोंडा के थाना खरगूपुर अंतर्गत नदी में पुल के पास एक अवयश्क बालिका का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे थाने के चौकीदार ने स्थानीय थाने पर पुलिस को सूचना देते हुए घटना से वाकिब कराया तो पहुंची पुलिस ने नदी में उतराते शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।लेकिन पीएम रिपोर्ट में कोई विशेष तथ्य न निकलने से शव के विषरे को सुरक्षित करते हुए जांच के लिए भेजा गया है। थाना खरगुपुर अंतर्गत ककरा बलुवा पुल के पास नदी में एक अज्ञात बच्ची की लाश मिलने से हड़कंप मच गया।मौके पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे हुए चौकीदार ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने पहुंचकर बच्ची के शव को नदी से बाहर निकलवाते हुए कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।वहीं घटना की दूसरे दिन थाना क्षेत्र के ही दरजी पुरवा निवासी राजिया पत्नी नूर उल हक ने आकर थाने में शिकायत किया कि मेरी बच्ची विगत तीन दिनों से गायब थी और जो लास प्राप्त हुई है।वह मेरी बच्ची की है।तथा कुछ लोगों को आरोपित बनाते हुए घटना की एफआईआर दर्ज करने की तहरीर देकर एफ आई आर की मांग करने लगीं। घटना के संबंध पुलिस क्षेत्राधिकार सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया था कोई बात खुलकर सामने नहीं आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामान्य थी इसलिए विषरा सुरक्षित करके अग्रिम जांच की जा रही है।और जांच के दौरान दर्जी पुरवा की महिला ने आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र भी दिया है।सारे तथ्यों पर पुलिस निगरानी कर रही है तथा बिंदु तक पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ