रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:जिला अस्पताल में शवगृह में शव की दुर्दशा देख कर ग्राम प्रधान संघठन के जिला अध्यक्ष उमापति त्रिपाठी ने सीएमओ को मांग पत्र देकर शवों की सुरक्षा अथवा शवगृह की साफ़ सफाई की मांग की है। उन्होंने बताया की दुर्घटना में अथवा इलाज के दौरान मृत होने वाले लोगों के शवों को फर्श पर तितर बितर रख दिया जाता है जिसकी देखरेख ढंग से नही की जाती है जिसके चलते शवगृह के कुछ दुरी पर दुर्गन्ध पसरी रहती है। ऐसी अमानवीय तस्वीर को देख कर श्री त्रिपाठी बिचलित हुए और उन्होंने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मांग पत्र दे कर शव रखने के लिए फ्रीजर अथवा साफ़ सफाई की ब्यवस्था सुदृण कराने की मांग की है। जिले मे स्वच्छता अभियान के बीच शवगृह में ऐसी दुर्गति किसी बिडम्बना से कम नही है। ब्यवस्था ठीक ना होने पर जिलाध्यक्ष प्रधान संघठन की ओर से व्यापक स्तर पर इसकी मांग किये जाने की बात कही गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ