पंश्याम त्रिपाठी।
गोंडा। जिले के मसकनवा रोड स्थित ग्राम भवाजितपुर अन्तर्गत मसकनवा -बभनान रोड दाढी यादव /अरविंद टेन्ट एन्ड लाइट डेकोरेशन की दुकान मे लगी आग, अचानक लगी आग से लगभग 15 लाख रूपए का सामान जलकर राख हो गया लोगों ने आग की सूचना हल्का लेखपाल को दे दिया है।
मिली जानकारी अनुसार जनपद के मसकनवा रोड पर टेंट की दुकान मे आग लगने से दुकान मे रखा करीब 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है, दुकानदार की माने तो साहालग भी चल रहा ऐसे मे दुकान दार के लिए बडी समस्या पैदा हो गयी है। आग कारण टेन्ट हाऊस के मालिक दाढी यादव के अनुसार शार्ट सर्किट से रविवार की रात लगभग दस बजे आग लगी है। दुकान बन्द कर अपने घर भवाजितपुर चला गया था। इस बीच सूचना मिलने पर आया तो देखा धू-धू कर जल रहा था । मोहल्ले वाली की मदद से आग बुझाने की कोशिश करते हुए फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड का आग बुझाते हुए पानी खत्म हो गया ।दो बार पानी भरकर लाने के बाद आग पर काबू पाया गया है। इस बीच सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने लेखपाल को सूचना दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ