पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नबाबगंज (गोंडा)आबकारी विभाग द्वारा शनिवार के सुबह क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव के मजरे बलुहा में की गई छापेमारी में शराब के आधा दर्जन भट्ठीयों को ढहाते हुए लगभग 5 कुंतल लहन को भी नष्ट कर दिया गया। टीम को मौके पर मिले 200 लीटर कच्ची दारू को जब्त करते हुए तीन अज्ञात लोगो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। आबकारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की मुखबिर खास से मिली सूचना के अधार पर टीम बलुहा मजरे मे पहुंची तो मौके पर आधा दर्जन भट्ठियां धधकती मिलीं । टीम के अवैध शराब निर्माण के अड्डे तक पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद लोग फरार हो गए। आबकारी विभाग द्वारा बीते एक पखवारे में थाना क्षेत्र के जैतपुर, दुल्लापूर, दुर्गागंज, नारायणपुर के खटिकहिया मजरे और तुलसीपुर माझा मे चलाए गए ताबड़तोड़ सघन अभियान से अवैध कच्ची शराब के धन्धे मे शामिल लोगो मे खासा खलबली मच गई है। इस दौरान दो दर्जन से अधिक भट्टी की तोडफोड की गई और एक दर्जन लोगो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
तुलसीपुर माझा मे की गई छापेमारी में आबकारी टीम मे निरीक्षक अमर सिंह, कॉन्स्टेबल रीतु सिंह, राम मोहन , राम बोध, आशीष, मनीष शामिल रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ