Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ई-रिक्शा चालक ने साथियों संग युवती से की हैवानियत

 



बोले अधिकारी

चालक गंभीर हालत में युवती को महिला अस्पताल में छोड़कर हुआ फरार

युवती के मां की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया दुष्कर्म का मुकदमा

फराज अंसारी 

बहराइच। मामा के यहां से ई रिक्शा से अपने घर जा रही एक युवती के साथ शहर के एक आवास में चालक और एक अन्य ने दरिंदगी की। युवती की हालत गंभीर होने और रक्तस्राव अधिक होने पर उसे शुक्रवार सुबह जिला महिला अस्पताल छोड़कर चालक फरार हो गया। डॉक्टरों की सूचना पर एसपी सिटी थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवती के मां की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले के जरवलरोड थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती हुजूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित गांव में अपने मामा के यहां दो माह से रह रही थी। गुरुवार को युवती अपने घर के लिए रवाना हुई। युवती एक ई रिक्शा पर बैठी। कैसरगंज पहुंचने पर युवती अपनी चाची का इंतजार करने लगी। इस पर ई रिक्शा चालक ने युवती को इंतजार करने वाले को अपना परिचित बताते हुए झांसे में लिया। इसके बाद उसे शहर के रोडवेज बस अड्डे के निकट अपने आवास में ले गया। यहां पर उसके साथ पूरी रात दरिंदगी की। सुबह हालत गंभीर होने और रक्तस्राव अधिक होने पर युवती को चालक जिला महिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। एसपी सिटी कुंवर ज्ञानज्ञय सिंह, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, कोतवाली नगर, देहात और दरगाह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। युवती के परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने युवती के मां की तहरीर पर अज्ञात ई रिक्शा चालक और अन्य के विरुद्ध कोतवाली नगर में दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। जिसमें महिला ने बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और मारने पीटने का आरोप लगाया है। एसपी सिटी ने बताया कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे। दरिंदगी की शिकार युवती की जिस तरह हालत है। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवती के साथ’ आटो चालक के साथ अन्य ने भी दरिंदगी की है। हालांकि यह जांच का विषय है। साथ ही युवती के होश में आने और बयान देने पर ही कुछ कहा जा सकता है।

युवती के साथ हुई दरिन्दगी में डीआईजी ने की जांच पड़ताल

घटना के खुलासे के लिए लगाई गई छह टीमें

सीसीटीवी फुटेज के साथ सर्विलांस टीम की ली जा रही मदद

जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक आवास में युवती के साथ हुई दरिंदगी के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को डीआईजी पहुंचे। उन्होंने पीड़िता का बयान दर्ज किया। डीआईजी ने बताया कि खुलासे के लिए छह टीमें लगाई गई है। सीसीटीवी फुटेज के साथ सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है। जरवलरोड थाना क्षेत्र निवासी एक युवती अपने मामा के यहां हुजूरपुर क्षेत्र में रह रही थी। गुरुवार को युवती अपने घर जा रही थी। ई रिक्शा पर सवार युवती को चालक जरवल क्षेत्र न ले जाकर बहराइच शहर में आ गया था। यहां पर दुष्कर्म की वारदात अपने सहयोगी के मदद से की। इसकी जानकारी होने पर डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक के साथ निरीक्षण किया। डीआईजी एपी सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए छह टीमें पुलिस की लगाई गई हैं। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जिला महिला अस्पताल से लेकर रोडवेज बस अड्डे तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। एसपी ने बताया कि घटना में ऐसी कार्रवाई की जायेगी जो लोगों के लिए नजीर बनेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. दोषियों को सीधा गोली मारकर मौत की नींद सुला देना चाहिए

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे