चीनी मिल्स के जिम्मेदार ने संवाददाता से किया तल्खी से बात नहीं बताया गन्ना वापस करने का कारण
मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में गन्ना लेने से नहीं किया जा सकता इनकार
पं बीके तिवारी
गोंडा।बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड द्वारा गन्ना किसान का गन्ना लेने से इनकार करने पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कड़ा रूख अपनाया गया है। उनके द्वारा चीनी मिल्स के इकाई प्रमुख को पत्र भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि किस आधार पर किसान का गन्ना लेने से इनकार किया गया। उन्होंने चीनी मिल्स के ईकाई प्रमुख से कहा है कि यदि 27 नवंबर की सुबह 11 बजे तक स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया गया तो सुसंगत नियमों के अधीन चीनी मिल्स के खिलाफ़ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मंडलायुक्त द्वारा ये भी आगाह किया है कि शासन की गन्ना नीति के अनुसार किसी भी परिस्थिति में किसान का गन्ना लेने से चीनी मिल द्वारा मना नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बलरामपुर के जिलाधिकारी को भी निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति अन्य स्थानों पर न होने पाये और यदि इस प्रकार की स्थिति होती है तो संबंधित के खिलाफ यथा नियम कठोर कार्रवाई की जाए।वही गन्ना वापस करने की बात को लेकर जब बलरामपुर चीनी मिल के युनिट दतौली के गन्ना प्रबंधक से बात करते हुए पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो तल्खी से बात करते हुए कहा पत्रकारिता अलग करने की बात कहकर कहा कि किसान रोग युक्त गन्ना लाएगा तो और क्या होगा। चीनी मिल के जिम्मेदार द्वारा ऐसे जवाब से मिल की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।तथा किसान सहित मीडिया की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। अब प्रश्न यह है कि कार्यवाही क्या हो रही है।
अगर मिल ऐसा नहीं करेगा तो गन्ना माफियाओं के द्धारा मिल के अधिकारियों को रूपया कैसे पहुंचेगा।
जवाब देंहटाएं