Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा:बगैर परमिट हरे भरे आम के पेंडो को रात में काटकर डंप की गई लकड़ी को वन विभाग ने किया सीज



कमलेश

खमरिया खीरी:उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र के महेवा गांव में मंगलवार की रात बगैर परमिट चुपके से करीब आधा दर्जन आम के पेंडो पर आरा चलाकर पड़ोसी जनपद सीतापुर के आमानगर गांव में लकड़ी डंप कर रहे एक लकड़ी ठेकेदार की जानकारी पाकर वन विभाग ने छापा मारकर काटी गई लकड़ी को सीज कर कार्रवाई की है। वही फारेस्ट की टीम के मौके पर पहुचने से पहले ठेकेदार अपने साथियों संग फरार हो गया,जिसकी तलाश शुरू कर दी है।

उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र के महेवा गांव के बाहर शारदा नदी किनारे एक लकड़ी ठेकेदार मंगलवार को देर रात बगैर परमिट करीब आधा दर्जन आम के पेंडो पर आरा चलाकर लकड़ी को काटकर ट्रैक्टर ट्रालियों के जरिये पड़ोसी जनपद सीतापुर के थाना लहरपुर क्षेत्र के गांव आमानगर में डंप कर रहा था। जिसकी जानकारी पाकर वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी ने फारेस्ट विभाग की टीमों को मौके पर भेज दिया। जिसकी जानकारी किसी तरह से पाकर ठेकेदार अपने साथियों के संग फरार हो गया,पर ट्रैक्टर ट्राली के चिन्ह व आम के गिरे हुए पत्तो का पीछा कर आमानगर में डंप की गई लकड़ी को कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसको देख लकड़ी माफियाओं में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है। इस बाबत वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने रात में ही काटी गई लकड़ी को कब्जे में लिया था। जिस पर विधिक कार्रवाई करते हुए ठेकेदार का नाम पता जानने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही ठेकेदार पर भी मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे