Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:महिलाओं का डांस देखने गए दबंगों ने झोंक दिया फायर, युवक गिर कर हुआ घायल, गांवो वालों ने खदेड़ा तो बाइक छोड़ भागे दबंग, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:बरही कार्यक्रम में आयोजित डांस के दौरान बार-बार फरमाइश को लेकर विवाद शुरू हो गया इसके बाद नाच देखने आए लोगों ने फायर झोंक दिया। जिससे अफरा तफरी मच गई। गांव वाले इक्कठा जो होकर दबंगों को लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिए, गांव वालों को इकट्ठा होते देख दबंग बाइक छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए, जिसे गांव वालों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में पीड़ित ने विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत धानेपुर थाना क्षेत्र के दत्तनगर माफी के मजरे बूढि बगिया गांव का है। गांव निवासी रजित राम शर्मा पुत्र स्व• रामकेदार पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि दिवाली को मेरे लड़के की वरही तय थी। जिसमें महिला नाच गीत-संगीत का कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम में नात- रिस्तेदार को बुलाया था। 

नाच देखने पहुंचे दबंग

कार्यक्रम के दौरान मध्य रात में पड़ोसी गाँव आनन्द नगर दुल्हापुर बनकट निवासी सुनील कुमार पासवान पुत्र माया रामपासवान, महेश पुत्र जिलाजीत यादव और रेहरवा दुल्हापुर बनकट निवासी सौरभ सिंह पुत्र विजय कान्त सिंह नाच देखने बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल से आ गये थे।  बार-बार खड़े होकर कार्यक्रम में अपने गाने की फरमाईस को लेकर व्यवधान डाल रहे थे। जिसका मैं व मुजेहनी गांव निवासी मेरे मित्र ओमकार वर्मा पुत्र स्व• मंगरे के समझाने बुझान का प्रयास किया गया तो आरोपी लोग गाली गुप्ता व जानमाल की धमकी देते हुये आमादा फौजादारी हो गये। 

झोंका फायर

शिकायती पत्र में पीड़ित ने कहा है कि मौके पर उपस्थित मेरे गाँव व परिवार के लोगो द्वारा काबू करने का प्रयास किया गया। तो महेश व सौरभ सिंह ने ललकारते हुये कहा कि इन सालो को जान से मार दो। जिस पर सुनील कुमार पासवान ने अपने पैन्ट के वेल्ट में खोंसा हुआ कट्टा निकाल कर कहा कि ओमकार वर्मा बुहत बोल रहा है । आज खत्म कर देता हूँ , जान से मारने की नियत से निशाना साधकर मेरे मित्र ओमकार वर्मा के उपर कट्टे से  फायर कर दिया। 

कान के पास से निकल गई गोली

आरोप है कि ओमकार नीचे गिर गये जिससे उनके बाये गाल व बायें कन्धे पर चोटे आयी है। और गोली बांये कान के पास से होकर निकल गयी। यदि ओमकार वर्मा गिरे न होते तो गोली निश्चित जान ले लेती।

बाइक छोड़कर भागे दबंग

 आरोपी पुनः जैसे ही दूसरी गोली कट्टे में लोड करने का प्रयास किया तो गाँव वालों तथा हम लोग लाठी डण्डा लेकर दौड़ा लिया। तो विपक्षी गिरते परते भाग गये। इसकी सूचना मौके से किसी ने डायल 112 के पुलिस को दे दिया था। मोटरसाइकिल छति ग्रस्त हालत में मौके पर पड़ी है। 

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

पीड़ित के शिकायती पत्र पर धानेपुर पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, अपराधिक बल का प्रयोग, कई लोगों के साथ मिल कर अपराध करने के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे