ओपी तिवारी
गोण्डा :कर्नलगंज नगर स्थित श्री रामलीला भवन में लक्ष्मी पूजा जागरण महोत्सव समिति द्वारा महालक्ष्मी का भव्य पंडाल की स्थापना की गई , जिसमें महा आरती तथा आरती थाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, आरती थाल प्रतियोगिता में 100 से अधिक भक्तों ने आरती की थाल सजा कर भाग लिया। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आरती थाल चयनित करने के लिए पांच सदस्यीय मुख्य अतिथियों का चयन किया गया, सेवक रामजीलाल अध्यक्ष प्रतिनिधि, मोहित पांडे अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी, चौकी प्रभारी आशीष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता जोगिंदर सिंह जानी, प्रबंधक दयानंद शिवनंदन वैश्य को नामित किया गया, इसके पश्चात प्रथम पुरस्कार गैस चूल्हा, द्वितीय बाथरूम सेट व तृतीय जूसर देकर पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात सभी आरती थालियो में सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तथा समिति द्वारा बताया गया कि बृहस्पतिवार को विशाल जागरण तथा शुक्रवार को मां लक्ष्मी की विशाल विसर्जन शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए निकल जाएगी सब पश्चात कटरा घाट सरयू तट विसर्जन संपन्न होगा। इस मौके पर अनोखे लाल मोदनवाल, अनुज जायसवाल, दीपक सोनी, अंकित जायसवाल, विशाल कौशल, अभिषेक जायसवाल, सत्य प्रकाश तिवारी, कन्हैया लाल वर्मा, कैलाश सोनी शायद सभी मां भक्त मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ