ओपी तिवारी
करनैलगंज गोंडा:कटरा घाट के सरयू नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पूजन अर्चना किया । रविवार की देर शाम से ही दूर दराज से सरयू नदी कटरा घाट पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था और सोमवार की भोर से ही स्नान शुरू हो गया इस मौके पर यहां आए श्रद्धालुओं ने पतित पावनी सरयू शीतल जलधारा में स्नान कर दान पुण्य कर भगवान सूर्य देव भगवान भोलेनाथ की पूजा करके अपने इष्ट देव व मां सरयू से स्वस्थ समृद्धि की कामना के साथ देश में खुशहाली की लिए प्रार्थना की बताया जाता है कि यहां पौराणिक काल से नेपाली गर्ल्स कार्तिक पूर्णिमा पर मेला लगता चला आया है मेले में स्थानीय दुकानदारों के अलावा दूर दराज से भी दुकानदार अपनी दुकान सजाते हैं मेले को लेकर पुलिस प्रशासन सजग दिखाई दे रहा है घाटों पर पुलिस के जवान की तैनाती की गई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ