ओपी तिवारी
गोंडा :कर्नलगंज सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व गुरु पूर्णिमा दिन सोमवार को प्रकाश पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इसके उपलक्ष्य में 20 तारीख दिन सोमवार से समस्त साथ संगत द्वारा प्रातः काल 5:00 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकल जा रही है, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा शबद कीर्तन गुरु महाराज पर आध्यात्मिक लगाव को दर्शाते हैं। प्रभात फेरी का समापन 26 तारीख दिन रविवार को होगा। जिसके पश्चात कार्तिक पूर्णिमा जो की देव दीपावली के रूप में मनाई जाती है ,और इसी दिन श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व सभी गुरुद्वारा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा करनैलगंज के प्रधान हरजीत सिंह व सचिव सरदार जोगिंदर सिंह जानी द्वारा बताया गया है कि सोमवार को प्रातः 9:00 बजे गुरुद्वारा साहिब से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी , गुरुद्वारा साहिब से चौक घंटाघर, पुलिस चौकी ,गुङ मंडी, सदर बाजार, कसगरान चौराहा, कैलाश बाग होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगी। तत्पश्चात बाहर से आए हुए रागी ग्रंथियों द्वारा गुरबाणी शबद कीर्तन होगा, इसके पश्चात गुरु का अटूट लंगर प्रसाद होगा। जिसमें सभी साथ संगत सादर आमंत्रित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ