ओपी तिवारी
गोंडा। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी विजय कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से आन लाइन शिकायत किया है। जिसमे कहा गया है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रेवांरी निवासी एक व्यक्ति के बाग में 200 हरे वृक्ष सागौन के, 30 गूलर के व 6 सेमर के हरे वृक्ष लगे थे। जिसे ग्राम भंभुआ निवासी तीन ठेकेदारो ने मिलकर खरीदा था। जिसमे से सागौन के 30 वृक्ष का वन विभाग से परमिट बनवाकर शेष सभी वृक्षों को अवैध रूप से कटवा डाले हैं। तहरीर में कहा गया है की तीन ट्रक वृक्ष के बोटे बेंचे जा चुके हैं। एक ट्रक व एक ट्राली लकड़ी लद चुकी थी। आरोप है की उसने हल्का दरोगा व कोतवाली के जिम्मेदार अधिकारी से फोन पर शिकायत किया। मौके पर पहुंची पुलिस को एक ट्रक व एक ट्राली पर सागौन के बोटे लदे हुए बरामद हुए। फिर भी पुलिस ने ट्रक को छोड़ दिया और सागौन के बोटे से लदी ट्राली कोतवाली लाकर खड़ी कर लिए हैं। जब की मौके पर गूलर व सेमर के वृक्षों के अनगिनत बोटे अभी भी पड़े हैं। शिकायतकर्ता प्रतिबंधित हरे वृक्षों की लकड़ी उठाने से रोकते हुए अवैध रूप से हरे भरे वृक्षों को कटवाने वाले लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया की मैं अलग था, फोन पर शिकायत मिली है। यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ