लालगंज के अर्जुनपुर में भागवत कथा के दौरान हुई वारदात के बाद पुलिस ने दबोचा, नकदी व जेवरात समेत कार बरामद
अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़। सार्वजनिक समारोह में पहुंचकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत छः आरोपियों को चोरी की सवा लाख रूपये नकद, सोने की चेन व कटर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के पास एक चारपहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है। लालगंज इलाके में भागवत कथा के दौरान महिलाओं की चेन कटने के बाद पुलिस ने गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।लालगंज कोतवाली के अर्जुनपुर निवासी रमेश प्रताप सिंह के यहां श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। बुधवार की रात भागवत कथा में रूक्मणी विवाहोत्सव के दौरान नाच गा रही कुछ महिलाओं की सोने की चेन कट गयी। मामलें में रमेश प्रताप सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लालगंज कोतवाली में दर्ज कराए गये मुकदमें में कहा है कि भीडभाड़ का फायदा उठाकर भागवत कथा के दौरान माधुरी, रंजना, गायत्री व निर्मला के गले की सोने की चेन चोरी कर ली गयी। केस दर्ज करने के बाद प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित के निर्देशन में चौकी प्रभारी रानीगंज कैथौला सुरेन्द्र सिंह फोर्स के साथ चोरों की तलाश में जुट गये। गुरूवार को पूर्वान्ह ग्यारह बजे खोजबीन के तहत पुलिस ने रायपुर तियांई गांव के समीप खण्डहर के पास चारपहिया वाहन से भागने का प्रयास कर रही तीन महिलाओं समेत छः संदिग्ध लोगों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से दो सोने की चेन, चेन बेंचने के बाद मिले एक लाख तीस हजार रूपये नकद, चेन कटर बरामद किया है। आरोपियों की पहचान गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के संसारपार निवासी शीला देवी पत्नी रमेश, फूलमती पत्नी प्रभु, प्रभु पुत्र वंशी प्रसाद, रमेश पुत्र प्रभु, मऊ जिले के परहदा कोतवाली निवासी कुसुम देवी पत्नी राजेन्द्र, सोनू कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद के रूप में हुई। रानीगंज कैथौला चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि चोरी के आरोप में जेल भेजे गये सभी आरोपी चारपहिया वाहन से शादी व भागवत कथा जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते थे। खासकर महिला आरोपी आयोजनों में महिलाओं के बीच पहुंचकर आभूषण चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। कोतवाल अवन दीक्षित ने कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए नकदी व जेवर बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ