रमेश कुमार मिश्रा
धानेपुर, गोंडा:बलरामपुर जिले के रहेरा थाना क्षेत्र के रुधोली बुजुर्ग की लड़की गोंडा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी के हरिहरपुर गाँव में बिंदु की शादी वर्ष 2018 में हुयी थी तब से लगातार ससुराली जनो द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी। शादी के कुछ माह बाद दहेज की खातिर प्रताड़ना दे कर उसे घर से भगा दिया था। लड़की के भाई की तरफ स दी गयी तहरीर में बताया गया है की 27 नवम्बर की शाम को जानकारी मिली की बिंदु की हत्या करके शव को छिपा दिया गया है। सूचना मिलने के बाद रात में ही परिजनों द्वारा धानेपुर थाने पर घटना की सूचना दी गयी।उसके बाद पुलिस ने दबिश देकर संभावित स्थानों पर खोजबीन जिसमे पता चला की हत्या करके बिंदु का शव गाँव से दस किलो मीटर दूर सुग्गूपुर के डहुका नाले के किनारे दफनाया गया है।निशानदेही पर गन्ने की खेत से फावड़ा बरामद कर पुलिस ने उस स्थान पर पुलिस की तैनाती कर दी थी, लड़की पक्ष से मिली तहरीर पर मुकदमा लिखने के बाद दफन किये गए शव को बाहर निकलवाने के लिए जिलाधिकारी के आदेश की प्रतीक्षा की जा रही थी। बुधवार को आदेश मिलने के बाद तहसीलदार नेहा राजवंशी की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।इस दौरान अपने दलबल के साथ थानाध्यक्ष अंकुर वर्मा सुग्गापुर तथा हरिहरपुर के लोग भारी संख्या में घटना स्थल पर मौजूद रहे।लड़की के भाई वीरेंद्र कुमार वर्मा की तहरीर पर पति पवन कुमार, सास कांती, बृहसप्ता, रामप्रीत, सहजराम, सीतापति, सावित्री सहित सात लोगो पर मुकदमा लिखा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ