रमेश कुमार मिश्रा
खरगूपुर,गोंडा।स्थानीय कस्बे में महिलाओं व किशोरियों ने निराजली व्रत रखकर मनचिंता माता की पूजा-अर्चना की।गुरुवार को शिव पार्वती हनुमान मंदिर के निकट पोखरा पर स्थानीय कस्बा व आस-पास क्षेत्र की महिलाओं व किशोरियों ने निराजली व्रत रखकर मनचिंता माता से अपने परिवार के दीर्घायु,सुख समृद्धि के लिए जल का अर्ध्य देकर चावल की दो डिबिया,दो मगरमच्छ,23 रोड़िया,23 कच्चा धागा,सिंदूर,धूप से बेदी बनाकर तथा अपने-अपने हाथों में बांधकर सुख,समृद्धि की कामना की।मान्यता है कि दीपावली,भैया-दूज व अन्नकूट मनचिंता माता की पूजा से जहां परिवार में सुख-शान्ति में बढ़ोत्तरी होती है,वहीं मनचिंता महारानी विशेष रूप से खुश होकर मन्नतों को पूरा करती हैं।इस मौके पर यहां मन्दिर परिसर में मेला का आयोजन मन्दिर के महंत श्याम सुंदर दास व सूरज देवराज ने किया।जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं व युवतियां रही। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उपनिरीक्षक राधेश्याम दुबे, मुख्य आरक्षी आदित्यनाथ यादव,आरक्षी सुजीत विश्वकर्मा,महिला आरक्षी वैष्णवी तिवारी व सुनीता आदि को लगाया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ