Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ग्रामीण ग्राहकों तक ऋण सुविधाओं की जानकारी देगा बॉब किसान रथ



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: ग्रामीण ग्राहकों तक ऋण सुविधाओं की जानकारी देगा बॉब किसान रथ 30 नवंबर तक चलने वाले किसान पखवाडे़ के तहत ग्राहकों के मध्य जागरूकता लाने के लिए बैंक अधिकारियों द्वारा किसान रथ को ग्रामीण ग्राहकों तक ऋण सुविधाओं की जानकारी दिए जाने के लिए वाराणसी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख ब्रह्मानंद द्विवेदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को भ्रमण हेतु रवाना किया गया। श्री द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों तक बैंक की ऋण सुविधाओं बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड, बड़ौदा तत्काल लोन, बड़ौदा गोल्ड लोन, बडौदा ट्रैक्टर लोन, स्वयं सहायता समूह लोन आदि के लिए ऋण का प्रचार करेगा और साथ ही ग्राहकों के बीच अन्य बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी प्रदान करेगा। बताया कि प्रत्येक वर्ष किसान पखवाडे़ का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। पखवाडे़ के अंतर्गत किसानों को बैंक से मिलने वाली ऋण सुविधाओं की जानकारी दिया जाना उद्देश्य है। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ बैंक ऑफ़ बडौदा शाखा फैजाबाद रोड प्रतापगढ़, महुली, बालीपुर के शाखा प्रबंधक एवं स्टाफ आदि सदस्य मौजूद रहे।यह रथ जिले में भ्रमण कर जौनपुर एवं भदोही जिले में भी जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे