अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 21 नवंबर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि जिले में सक्रिय क्षय रोगियों की खोज अभियान 23 से 05 दिसंबर 2023 तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर संभावित क्षय रोग के लक्षण वाले मरीजों की जांच कराएगी।इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर क्षय रोग के लक्षण वाले लोगों की खोज कर निशुल्क जांच कराएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यह है कि लोगों को घर-घर जाकर क्षय रोग के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाए । साथ ही जो लोग क्षय रोग के लक्षण होने के बाद भी समय पर जांच और उपचार नहीं करा पाते, उन लोगों की खोज की जा सके। क्षय रोगी का समय से पता चलने से इस रोग के फैलने पर भी रोक लगेगी और समय पर उपचार मिलने पर रोगी भी जल्दी स्वस्थ होगा।सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सजीवन लाल ने जनपदवासियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग देने की अपील किया है । इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी, जिला कार्यक्रम समन्वयक अविनाश विक्रम सिंह डॉ उत्कर्ष मिश्रा, डॉ जावेद अख्तर, डॉ विजय कुमार व डॉ अनुराग पाण्डेय सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ