अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । भोर सुबह से ही नदियों पर श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंच गए । जिले की प्रमुख नदी राप्ती के सिसई घाट पर बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्णिमा का स्नान कर पुण्य अर्जित किया । यहीं पर लगने वाले मेले में पूरा दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का प्यास बुझाने के लिए भाजपा नेता एमएलकेपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे की ओर से प्याऊ लगवाया गया ।
प्याऊ पर आने वाले श्रद्धालुओं को मिष्ठान प्रदान कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा कर उनका प्यास बुझाने का प्रयास किया गया । प्रोफेसर जेपी पांडे ने कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक देव जी की जन्मोत्सव अवसर पर श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के समस्त नागरिकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की । जिले के बिराहिमपुर, देवरिया, पचपेड़वा, मथुरा बाजार व उतरौला क्षेत्र में भी कई स्थानों पर पारंपरिक मेले का आयोजित किए गए । सभी स्थानों पर मेले में भारतीय संस्कृति की छाप दिखाई दी मेले में पहुंचने वाले भीड़ से स्पष्ट हुआ कि अभी भी लोगों के अंदर विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक मेलो के प्रति उत्साह बरकरार है ।
ATI Sundar
जवाब देंहटाएं