Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अगरहवा के रामलीला में राम भरत मिलाप का मार्मिक मंचन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सदर विकासखंड क्षेत्र में श्री श्री 108 जय मां दुर्गे रामलीला संकीर्तन समाज चाउरखता द्वारा अगरहवा में आयोजित हो रहे रामलीला मंचन समारोह के 10 वें दिन बुधवार को राम भरत मिलाप के मार्मिक प्रसंग का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया । राम भारत मिलाप के मार्मिक दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे । प्रबंध कमेटी द्वारा ऐतिहासिक शोभा यात्रा रामलीला स्थान से निकली गयी जो रामपुर मंदिर पर राम भरत मिलन स्थल पर पहुंची जहां पर 14 वर्ष बाद वन से लौटे भगवान श्री राम का महात्मा भारत व शत्रुघ्न सहित पूरे अयोध्या वासियों से मिलाप हुआ । शोभायात्रा का रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया । कमेटी के वालंटियर द्वारा पुलिस कर्मियों के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई । कार्यक्रम में बताओ मुख्य अतिथि सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा तथा विधायक सदर पलटू राम मौजूद रहे जिन्होंने भगवान श्रीराम, माता सीता, महात्मा भारत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न तथा हनुमान जी का माल्यार्पण करके आरती उतार कर पूजा अर्चना की ।



8 नवंबर को अगरहवा में आयोजित हो रहे रामलीला में राम भारत मिलाप के मार्मिक दृश्य का मंचन किया गया । इससे पूर्व भव्य शोभायात्रा भी निकली गई । समिति के अध्यक्ष शशिकांत तिवारी ने जानकारी दी है कि इस वर्ष रामलीला मंचन का 37 वां समारोह आयोजित किया जा रहा है । पिछले 37 वर्षों से स्थानीय कलाकारों द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से रामलीला का सफल आयोजन संपन्न हो पा रहा है । उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन को समय-समय पर जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों तथा गड़मान्य नागरिकों का प्रोत्साहन भी बराबर मिल रहा है । रामलीला मंचन के सफलता में प्रबंधक श्रीराम पांडे, जनरल मैनेजर रानू सिंह प्रधान लचुइया, महामंत्री संदीप तिवारी, उपाध्यक्ष विजय तिवारी व बृजेंद्र तिवारी, ऑडिटर श्याम सुंदर तिवारी, कोषाध्यक्ष अर्जुन उपाध्याय, मीडिया प्रभारी देव प्रकाश मिश्रा, मंत्री श्यामू जायसवाल प्रधान जमुनही, संचालक नान बाबू तिवारी, स्टेेेेज व्यवस्थापक जगदीश उपाध्याय व राजकुमार उपाध्याय, उद्घोषक जनार्दन प्रसाद तिवाारी, रवि तिवारी, राहुल उपाध्याय, मुख्य सीनरी फिटर बाबा शोभाराम शुक्ला, सहायक सीनरी फाइटर राजेश उपाध्याय व प्रदीप चौधरी, स्टेेज सहाय मनोज तिवारी, विजय बारी, संचालक भुवनेश्वर तिवारी, माल बाबू तिवारी, श्रृंगार कक्ष व्यवस्था ओमकार मिश्रा तथा प्रहरी नंदन उपाध्याय व योगेन्द्र तिवारी सहित समिति के अन्य पदाधिकारी सदस्यों तथा स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है । उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में रामलीला देखने के लिए दर्शक पहुंच रहे हैं जिससे कलाकारों का मनोबल बराबर बढ़ रहा है । रामलीला स्थल पर महिला तथा पुरुषों के बैठने के लिए उचित प्रबंध अलग-अलग किए गए हैं । सुरक्षा व्यवस्था के लिए समिति के वालंटियर बराबर तैनात रहते हैं । पुलिस विभाग द्वारा भी सुरक्षा में पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे