अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 29 नवंबर को एमएलकेपीजी कॉलेज के संस्कृत विभाग द्वारा प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशन मे पाठ्य सहगामी कार्यक्रमों के अन्तर्गत एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय सभागार मे किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की सांस्कृतिक निदेशिका डाॅ अनामिका सिंह तथा संचालन एकल अभिनय प्रतियोगिता के संयोजक डाॅ बी एल गुप्ता ने किया । मंच संचालन शिवम सिंह के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडल मे सीमा श्रीवास्तवा, अंकिता वर्मा, प्रियांशु मिश्र शामिल थे । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रो.रेखा विश्वकर्मा उपस्थित थी ।प्रतियोगिता मे विभिन्न प्रकार के समसामयिक विषयों पर छात्र छात्राओ ने एकल अभिनय प्रस्तुत किया । सांस्कृतिक निर्देशिका डाॅ अनामिका सिंह ने अपने सम्बोधन मे छात्र छात्राओ को एकल अभिनय प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाए दी । डाॅ अनामिका ने मुम्बई के प्रसिद्ध पृथ्वी थियेटर की जानकारी संक्षेप मे छात्र छात्राओ को दी । साथ ही उन्होंने शशि कपूर तथा जेनीफर केंडल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संक्षेप मे प्रकाश डाला । डाॅ बी एल गुप्ता ने विश्व भारती विश्विद्यालय मे गुरूदेव रविन्द्र नाथ ठाकुर के द्वारा भारतीय नाटको के विकास मे किए गए योगदान की चर्चा की । साथ ही उन्होने अपने सम्बोधन मे सभी छात्र छात्राओ को नाटक को एक विधा के रूप मे निरन्तर जीवन्त रखने की आवश्कता पर बल दिया । तृतीय स्थान अजय कुमार तिवारी, एम ए तृतीय सेमेस्टर, छवि चतुर्वेदी एम ए प्रथम सेमेस्टर को द्वितीय पुरस्कार, तथा रचित शुक्ला एम प्रथम वर्ष को प्रथम स्थान मिला । कार्यक्रम मे डाॅ दिनेश कुमार मौर्य, ओमप्रकाश सिंह, लेफ्टिनेंट डाॅ देवेंद्र कुमार चौहान, डॉ अभिषेक कुशवाहा, डॉ भानु प्रताप सिंह, अभय नाथ ठाकुर, डॉ रिंकू, डॉ अमित वर्मा, शैंकी रुहेला, दिनेश कुमार, डॉ श्रद्धा सिंह, आशुतोष कुमार सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे । इसके पूर्व मंगलवार की देर शाम एकल नृत्य प्रतियोगिता मणिका मिश्रा के संयोजकत्व में आयोजित हुई जिसमें छात्रा वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रिया कश्यप व बीए तृतीय वर्ष की छात्रा काजल को संयुक्त रूप से प्रथम, एमए प्रथम सेमेस्टर की सुलोचना द्वितीय तथा बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा साक्षी मौर्या तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं छात्र वर्ग में बीए प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक चौधरी को पहला बीए तृतीय वर्ष के छात्र अभय कौशल व बीए द्वितीय वर्ष के छात्र के राकेश कुमार को संयुक्त रूप से दूसरा तथा बीए तृतीय वर्ष के छात्र कृष्ण कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ