अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग द्वारा मंगलवार को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का मनोवैज्ञानिक परिपेक्ष्य" विषय पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया ।
7 नवंबर को एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे की प्रेरणा से मनोविज्ञान विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का मनोवैज्ञानिक परिपेक्ष्य विषय पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान डॉ. स्वदेश भट्ट ने किया । इस विषय पर एमए मनोविज्ञान के छात्र अंबुज शुक्ला ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि हर 3 मिनट में एक और प्रतिदिन 462 लोग सड़क दुर्घटना में मृत्यु को प्राप्त होते है । इसे यातायात नियमों के पालन द्वारा रोका जाना चाहिए । कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के राजर्षि मणि त्रिपाठी ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए रोड दुर्घटना के मुख्य कारणों और नियंत्रण उपायों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में डॉ. वंदना सिंह, डॉ सुनील कुमार शुक्ला एवं मनोविज्ञान विषय के छात्र छात्राएँ भी उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन अर्चना पांडे (प्रवक्ता मनोविज्ञान) ने और धन्यवाद ज्ञापन कृतिका तिवारी (सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान) ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ