अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 21 नवंबर को पूजा अर्चन के साथ बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिविजन में उत्पादन कार्य प्रारंभ होने से पूर्व मंगलवार सुबह सुंदरकांड पाठ के साथ पूजन अर्चन हवन किया गया । इसके साथ ही उत्पादन कार्य भी प्रारंभ हो गया । केमिकल डिविजन शिव मंदिर के पुरोहित पंडित बलराम मिश्र द्वारा विधि विधान से पूजा कराया गया ।
मुख्य जजमान सहायक प्रबंधक प्रोडक्शन ओमपाल सिंह यादव ने पूजन कार्य किया। सुंदरकांड पाठ एवं पूजन कार्यक्रम में केमिकल डिविजन के आबकारी आयुक्त कमल कुमार शुक्ल एवं अधिकारी प्रद्युम्न वर्मा, अमरजीत, अभिमन मल्ल, संदीप कुमार मनीष झा, मनोज कुमार दुबे अभिजीत दुबे, विश्व बंधु, राजेश यादव, सुरेंद्र यादव, अनीश शर्मा, डीपी पांडे, सुधाकर मिश्रा, प्रभाकर मिश्र, एसपी सिंह, सतीश यादव, समीर कुमार सिंह, सुनील कुमार सहित तमाम कर्मचारी सम्मिलित रहे। पूजन कार्यक्रम में चीनी मिल के प्रधान मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता ने भाग लेकर सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सुरक्षा के साथ कार्य करने को कहा एवं उत्पादन कार्य शुरू होने पर बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ