अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 16 नवंबर को लोकमान्य तिलक इण्टर कालेज पचपेड़वा का निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम द्वारा किया गया । निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कोई भी छात्र-छात्रा उपस्थित नहीं मिले । सीनियर प्रवक्ता अजीत कुमार से पूछने पर बताया गया कि आज फीस डे होने के कारण छात्र-छात्राओं की छुट्टी कर दी गयी है । शिक्षक उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर रवीन्द्र बहादुर सिंह, कार्यवाहक प्रधानाचार्य, ऑनलाइन अवकाश का आवेदन किया था, किन्तु प्रबन्धक द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया। मशकुरुल हक प्रवक्ता, शैलेन्द्र कुमार यादव स०अ०, शत्रोहन सिंह स०अ०, धनन्जय कुमार स०अ०, अरशद जावेद स०अ०, योगेन्द्र कुमार गौतम प्रधान लिपिक, रामराज यादव अर्दली, अतुल कुमार यादव अनुचर व सुभाष चन्द्र अनुचर, अनुपस्थित पाये गये। उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाचार्य अपने कक्ष में नहीं बैठते है । पूछे जाने पर कारण संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। किसी भी अध्यापक के पास कम्बोड या अलमीरा उपलब्ध नहीं है ताकि अपनी पाठ्य पुस्तक, उत्तर पुस्तिका व परीक्षा का रिकार्ड रख सकें। किसी अध्यापक के पास शिक्षक डायरी नहीं है और न ही टीएलएम की किसी प्रकार की सहायक सामग्री उपलब्ध है जो शिक्षण कार्य का अंग है। विद्यालय में फीस जमाा की तिथि घोषित कर मनमाने रूप से अवकाश कर दिया जाता है जो कि प्रधानाचार्य के मनमानी का घोतक है। निरीक्षण में विद्यालय के कक्ष-कक्षाओं के सामने शिक्षक शिक्षिका का कोई कलाकृति दीवारों पर नहीं दिखायी दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने छुट्टी का प्रार्थना पत्रर दिए अनुपस्थित शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियो के अनुपस्थिति दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ