अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा जिला मे 23 नवंबर को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा में बी ए, बी एससी, बी कॉम, एम ए, एम एससी व एम कॉम के छात्र छात्राओं का प्रवेश एवं परीक्षा आवेदन करने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मुस्तैद दिखाई दिए ।
मुख्य नियंता प्रो आर बी एस बघेल की टीम के साथ साथ प्रो शैलेंद्र नाथ मिश्र, विभागाध्यक्ष हिंदी प्रो शिव शरण शुक्ल, विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र प्राचार्य के साथ पूरी तत्परता से अनुशासन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए उद्यत दिखे । विश्वविद्यालय ने अभी परीक्षा आवेदन के लिए 24 नवम्बर तक की तिथि निश्चित की है । नेटवर्क की समस्या बार बार आने से थोड़ी दिक्कत आ जाती है, फिर भी महाविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों की हर समस्या के समाधान के लिए तत्परता से जुटा है। महाविद्यालय परिसर देर शाम तक छात्र छात्राओं से भरा हुआ दिखा। प्राचार्य ने सभी पटल पर घूम घूम कर सुव्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया ।