Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पुलिस ऑफिस में पटाखा व्यापारियों के साथ बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 8 नवंबर को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार ने पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में जनपद बलरामपुर के समस्त थाना क्षेत्र के पटाखा व्यापारियों के साथ गोष्ठी की । गोष्ठी में समस्त पटाखा व्यापारियों को धनतेरस, दीपावली व भैया दूज के दौरान जनपद में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी को अवगत कराया गया । बैठक मे सभी को बताया गया कि समस्त पटाखे की दुकान को आम जनमानस के निवास स्थल से दूर एक निश्चित स्थान पर लगाया जाए । साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु पानी का टैंक, बालू व अग्निशमन यंत्र की उचित व्यवस्था की जाए । बैठक में किसी भी विषम स्थिति में तत्काल थाना 112 पर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया । साथ ही शासन से प्राप्त आदेशों-निर्देशो को अवगत कराते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी से अपील की गई । गोष्ठी मे अवैध रुप से (बिना लाइसेंस के) पटाखा न बेचने की हिदायत दी गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी उतरौला ज्योतिश्री तथा अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे