अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 25 नवंबर को 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के भिनगा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिवालय मोतीपुर में वस्त्र वितरण कार्यक्रम तराई के ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले एम एल के पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पांडेय के सहयोग से ग्राम पंचायत सचिवालय मोतीपुर में थारू जनजाति की स्कूली छात्राओं हेतु किया गया।
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रोफेसर जेपी पांडे ने बिरसा मुंडा के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही यह भी कहा कि उनके द्वारा थारू जनजातीय क्षेत्र की छात्राओं के उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु यथासंभव सहयोग किया जाएगा ।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सहसंयोजक बंशीधर मिश्र, वनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री सचिन, जिला संगठन मंत्री रामचंद्र, ग्राम प्रधान मोतीपुर राधेश्याम चौधरी व रामदीन सहित रानियापुर, मोतीपुर, मसहा, बनकटी ग्राम सभाओं की छात्राओं सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ