अखिलेश्वर तिवारी
यूपी के शाहजहांपुर में पावर प्लांट के फ्लाई ऐश मामले में नया अपडेट आया है। गुरुवार को बजाज एनर्जी पावर प्लांट ने इस मामले से कंपनी का कोई लेना-देना नहीं बताया है। बजाज ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट संजय ओझा ने एक बयान जारी कर कहा है- 'हमें इस बारे में सूचित किया गया है। हमने इसका पूरा संज्ञान लिया है और इसकी जांच प्राथमिकता से करा रहे हैं। यदि जांच में कोई लापरवाही मिलती है तो ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मकसूदपुर इलाके में बजाज एनर्जी पावर प्लांट से संबंधित फ्लाई ऐश को लेकर जो रिपोर्ट मीडिया में आई है, वह क्षेत्र के एक इंटरलॉकिंग ब्रिक बनाने के प्लांट की है। इससे कंपनी का कोई मतलब नहीं है। फ्लाई ऐश का काम करने वाले संबंधित ठेकेदार को पहले ही कहा जा चुका है कि फ्लाई ऐश के डिस्पोजल में कोई लापरवाही न की जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ