Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता पावर मिल



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डिवाइन पब्लिक स्कूल में शनिवार को फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया। नर्सरी कक्षा से कक्षा तीन तक के बच्चों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पर्यावरण सम्बन्धी, कार्टून व अन्य किरदारों में बच्चों को उनके अभिभावकों ने तैयार करके विद्यालय में भेजा।


25 नवंबर को डिवाइन पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी क्लास से कक्षा 3 तक के बच्चों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी । विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को पर्यावरण संबंधी गेटअप व कार्टून तथा मनचाहे कपड़ों में विद्यालय आने की अनुमति दी गई थी । कंपटीशन में शामिल होने वाले बच्चों ने पेड़ पौधों, फल सेब केला व अन्य तरह के पर्यावरण से जुड़े किरदारों में खुद को बनाकर कंपटीशन में भाग लिया। वहीं कुछ छात्राएं परी के किरदार में, कुछ छात्र पुलिस यूनिफार्म में व कुछ फौजी के वेश में तैयार होकर कंपटीशन में शामिल हुए थे। कुछ बच्चों ने टीचर और डॉक्टर की वेश भूषा में तैयार होकर कॉम्पटीशन में शामिल हुए थे। विद्यालय में मौजूद शिक्षको ने बच्चों के फैंसी ड्रेस कंपटीशन को बेहतर तरीके से संचालित करवाया और डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय ने खुद इस कंपटीशन में बतौर जज की भूमिका निभाते हुए बच्चों के अभिनय साज सज्जा को देखा । विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के अभिनय और गेटअप के आधार पर प्रबंधक आशीष उपाध्याय द्वारा फैंसी ड्रेस कंपटीशन में प्रतिभा करने वाले छात्रों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को चयनित कर लिया गया है, जिन्हें शिक्षण सत्र के अंतिम दौर में विद्यालय के प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रबंधक श्री उपाध्याय ने बताया कि बच्चों का फर्स्ट सेकंड और थर्ड निकलना इतना आसान नहीं है । उन्होंनेे बताया कि बच्चे बहुत ही मनमोहक और आकर्षक ड्रेस में तैयार होकर के आए हैं ।सभी के अभिभावक ने एक अच्छी मेहनत बच्चों पर किया है और तरह-तरह के पोशाक में बच्चों को सजाकर स्कूल फैंसी ड्रेस कंपटीशन में भाग लेने के लिए भेजा है । इसलिए इन सभी बच्चों की फोटो को अच्छी तरह देखने के बाद उन बच्चों को प्रथम द्वितीय और तृतीय श्रेणी निकल जाएगी । उन्होंने बताया कि आने वाले एनुअल में इन बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। और उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों की पढ़ाई के संबंधित अन्य चीजों के रुझान के बारे में भी पता चलता है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनका इंटरेस्ट उनकी रुचि और किन विषयों पर है। पूरे कार्यक्रम के दौरान टीचिंग स्टाफ जूली पांडे शालिनी सोनी सुनीता मिश्रा उषा चौहान सुधा पांडे पल्लवी शुक्ला उजमा से क पाठक प्रियंका कनौजिया शशांक पूजा मिश्रा द्राक्ष फातिमा निहारिका आराधना सिंह अंजनी श्रेया तिवारी अभिषेक शुक्ला पूजा जायसवाल सुमन मिश्रा वैष्णवी श्रीवास्तव सुरभि पांडे सचिन मिश्रा रेनू खान आफरीन खान आरती प्रियंका सोनी साबिया बानो निशा गुप्ता अवंतिका पांडे मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे