अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पी जी कॉलेज में विद्यार्थियों के रचनात्मक व सृजनात्मक विकास के लिए शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रोशनी नंदी अव्वल रहीं।
18 नवंबर को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन व प्रो0 रेखा विश्वकर्मा के संयोजकत्व में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपने मन मे उठी भावनाओं को आकार देते हुए विभिन्न प्रकार के कलाकृतियों को साकार रूप दिया। निर्णायक प्रो0 वीणा सिंह, डॉ अल्पना परमार, व सीमा पाण्डेय ने बीए पांचवे सेमेस्टर की रेनू गौतम व मेनका को संयुक्त रूप से प्रथम, बीए पांचवे सेमेस्टर की ही राधा पाण्डेय को द्वितीय, बीकॉम पांचवे सेमेस्टर की अंशिका पाण्डेय को तृतीय तथा बीएससी पांचवे सेमेस्टर की हर्षिता पाण्डेय को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना। प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संयोजक प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ