अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र श्रीदत्तगंज में स्थापित बजाज चीनी मिल के पेराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ विधि विधान के साथ हवन पूजन अर्चन के उपरांत वैदिक मंत्रोचार के बीच अतिथियों द्वारा केन कैरियर मे गन्ना डालकर किया गया ।
28 नवंबर को श्री रामचरितमानस अखण्डपाठ के समापन तथा पूर्णाहुति के उपरांत पेराई सत्र 2023 24 का शुभारम्भ किया गया I अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ 27 नवंबर को किया गया था । 28 नवंबर को प्रात : 11.00 बजे बजाज हिंदुस्तान शुगर कंपनी लिमिटेड आईटीआई मैदा के यूनिट हेड राकेश यादव ने समस्त अधिकारियों के साथ पेराई सत्र 2023-24 के सुचारू ढ़ंग से संचालन हेतु पूजा अर्चना की । चीनी मिल केन कैरियर पर विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विद्वान पण्डित मयंकेश त्रिपाठी द्वारा यजमान राकेश यादव से पूजन हवन कराया गया ।
बैलगाड़ी कांटे का पूजन जिला गन्ना अधिकारी रंजीत सिंह कुशवाहा द्वारा कर कृषक को कंबल, फल, मिठाई व दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया। वहीं ट्राला कांटे का पूजन गन्ना चेयरमैन रणवीर सिंह रन्नू बलरामपुर एवं उतरौला द्वारा किया गया। कांटों का पूजन करने के पश्चात् डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2023-24 का विधिवत शुभारंभ किया गया । महाप्रबंधक गन्ना संजीव शर्मा ने बैलगाड़ी व किसान का माल्यार्पण कर बताया कि किसान हमारे लिए सर्वोपरि हैं । पेराई सत्र के दौरान किसी भी किसान को कोई भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
किसानो की सुविधा के लिए मिल गेट पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो 24 घंटे खुला रहता है । यूनिट हेड राकेश यादव ने किसने से अपील किया कि चीनी मिल को स्वच्छ ताजा जड़ पत्ती अगोला रहित गन्ना आपूर्तिकर सहयोग करें । उन्होंने कहा कि मिलकर क्षेत्र में आने वाले सभी 36 क्रय केंद्रो पर तौल प्रारंभ कर दिया गया है । गत वर्षो में गन्ना भुगतान में कुछ समस्याएं आई थी, जिन्हें अब लगभग दूर कर लिया गया है। पुराना भुगतान भी अधिकांशतः दे दिया गया है । उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी प्रयास किया जाएगा कि गन्ना भुगतान की निरंतरता बनी रहे । जिला गन्ना अधिकारी रंजीत सिंह कुशवाहा ने कहा कि बजाज चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के पुराने भुगतान को लगभग 90% कर दिया गया है ।
इस वर्ष भी भुगतान समय पर दिया जाए, इसके मिल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है । सचिव अविनाश सिंह ने कहा कि किसानो की समस्याओं को लेकर गन्ना समिति सदैव तत्पर है । मिल पर भी गन्ना बिक्री करने में किसानों को समस्या न उत्पन्न होने पाए इसके लिए समिति लगातार मिल प्रबंधन के संपर्क मेंं रहेगी । इस अवसर पर मिल के प्रतिनिधि जनसंपर्क अधिकारी के पी सिंह, पूर्व गन्ना चेयरमैन रणबीर सिंह रन्नू, अतीक अहमद, बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, जिला पंचायत सदस्य भरत लाल चौधरी, ब्लॉक प्रमुख गैंड़ास बुजुर्ग राकेश तिवारी, किसान यूनियन नेता खलील शाह, सपा नेता रामदयाल यादव, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा डीपी सिंह वैस समेत समस्त कर्मचारी अधिकारी गन्ना किसान एवं क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ