अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला और गैंडास बुजुर्ग का निरीक्षण किया।
28 नवंबर को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा किए गए चिकित्सालयों के निरीक्षण में चिकित्सक समेत कुल ग्यारह स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मियों के वेतन रोकने का आदेश दिया । निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग के अधीक्षक डॉ शोएब अहमद भी अनुपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सक्रिय टी बी रोगी खोज अभियान की समीक्षा भी किया। उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा इकाइयों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अधिक से अधिक संख्या में टी बी रोगियों का चिन्हीकरण कर उनका इलाज भी सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला व गैंडास बुजुर्ग के समस्त स्टाफ व चिकित्सक उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ