अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 19 नवम्बर, 2023 को बलरामपुर चीनी मिल्स लि० की बलरामपुर इकाई में पेराई सत्र 2023-2024 का शुभारम्भ विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ हो गया । इस अवसर पर केन कैरियर पर हवन-पूजन आयोजित किया गया तथा केन कैरियार में गन्ना डालकर पेराई सत्र के शुभारम्भ की घोषणा की गई । मुख्य-यजमान निष्काम गुप्ता मुख्य प्रधान प्रबंधक ने पूजा-अर्चना एवं हवन कराया ।
पूजा-अर्चना का कार्य पण्डित तिलकधारी पाण्डेय व टीम द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न करवाया गया । पूजा-अर्चना कार्यकम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक पत्टूटाम व विधायक-तुलसीपुर कैलाश नाश शुक्ल रहे । इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी रणजीत सिंह कुशवाह एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील कुमार सिंह भी उपस्थित रहे । सभी अतिथियों ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया । जिलाधिकारी ने सभी किसानो, चीनी मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि चीनी मिल के समय से पेराई चालू कर देने से क्षेत्रीय गन्ना किसानों को बहुत लाभ मिलता है । साथ हीअर्थव्यवस्था का पहिया घूमने लगता है । चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल सदैव ही गन्ना कृषकों, जनसाधारण एवं कर्मचारियों के हित में कार्य करती है जो आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि चीनी मिल गन्ना मूल्य भुगतान में भी हमेशा से अग्रणी रही है और आगे भी गन्ना मूत्य भुगतान त्वरित गति से करती रहेगी । इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए अपने-अपने कार्य को मेहनत, लगन तथा सेफ्टी के साथ कार्य करने के लिये कहा । उन्होंने गन्ना कृषकों से साथ-सुथरा व अगोला, जड़पत्ती रहित गन्ना मिल में आपूर्ति करने की अपील की । साथ ही उन्होंने कृषकों से अपनी पर्ची के अनुसार ही गन्ने की कटाई करने का अनुरोध किया तथा अपील की, कि कृषक पहले से गन्ना काटकर खेतों में न डालें । चीनी मिल की परंपरा के अनुसार पेराई सत्र 2023-2024 के लिये पहली बार डनलप से गन्ना लेकर आये प्रदीप के डनलप व बैलों की एवं ट्रॉली से गन्ना लेकर आये बंशी लाल के ट्रैक्टर ट्रॉली की भी पूजा की गई । साथ ही गन्ना तौलकर किसान को भी सम्मानित किया गया । सभी उपस्थित लोगों ने हवन पूजा में आहूति दी एवं डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2023-2024 के शुभारम्भ हेतु पूजा सम्पन्न कराई। इस अवसर पर पेराई सत्र 2022-2023 में सर्वाधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले कृषकों को माननीय विधायक सदर पत्टूराम जी द्वारा सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले गन्ना कृषकों में राम दत्त, राजित राम, अशोक कुमार सिंह, जगराज सिंह एवं सलिया बेगम रहे । इस शुभअवसर पर चीनी मिल की ओर से प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक (यात्रिकी) योगेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक (उत्पादन) एस.डी. पाण्डेय, प्रधान प्रबंधक (यात्रिकी) केमिकल व पॉवर एम. के. अग्रवाल, अपर-प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) बी.एन. ठाकुर, उप-प्रधान प्रबंधक (आई०टी०) डी०एस० चौहान, उप-प्रधान प्रबंधक (क्यू०सी०) उदयवीर सिंह, सहायक प्रधान प्रबंधक (गन्ना) अरुन कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रधान प्रबंधक (गन्ना) दिनेश कुमार शर्मा, सहायक प्रधान प्रबंधक (उत्पादन) ओ.पी.एस. यादव, श्रीनिवास सिंह, संजय कुमार सिंह, योगेन्द्र प्रसाद शुक्ला, सन्तोष राय, के.पी. सिंह, एस.पी. सिंह एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में गन्ना कृषक उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ