अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 23 नवंबर को आदर्श नगर पालिका परिषद कार्यालय में अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु ने बाइक उपहार स्वरूप भेंट किया। नगर पालिका परिषद बलरामपुर वार्ड नंबर 5 विशुनीपुर रिजर्व सभासद प्रतिनिधि मनोज यादव को अपने वार्ड की व्यवस्था सुदृढ़ करने, नगर पालिका के विकास एवं सुझाव में योगदान देने तथा समस्याओं के समाधान हेतु वार्ड में नगर पालिका आफिस, डूडा आफिस व अन्य कार्यालयों में जाकर वार्ड वासियों के समस्याओं के समाधान कराने हेतु बाइक भेंट किया । इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, सभासद राघवेन्द्र कांत सिंह, सुभाष पाठक, आनंद किशोर साहू, नन्द लाल तिवारी, अक्षय शुक्ला, सिद्धार्थ साहू, शानू व संदीप मिश्र सहित अन्य सहयोगी एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ