अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 7 नवंबर को एम एल के पी जी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में एमएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सीनियर ने अपने जूनियर को उपहार भेंटकर उनका स्वागत किया।
स्वागत समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता, मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन व विभाग के अन्य शिक्षको ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया ।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन्ता ने कहा कि यह एक अनूठी पहल है। नए परिवेश में सीनियर द्वारा स्वागत करने से जूनियर के आत्मविश्वास में वृद्धि करता है और वह शैक्षिक माहौल में समायोजन आसानी से करते हैं।
जूनियर अपने सीनियर से मिलकर शैक्षिक अनुभवों को प्राप्त करने के साथ ही अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं। मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने कहा कि यह एक पुरानी परंपरा है जिसके क्रम में यह आयोजित की गई है। इसके जरिये सीनियर अपने जूनियर को शैक्षिक संस्थान के स्वरूपों से अवगत कराते हैं।
विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने सभी का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत संगीत के धुनों पर गीत व नृत्य को खूब सराहा गया। समारोह में दीक्षा मिश्रा व अनुष्का ने मंच का सफल संचालन किया। सत्य प्रकाश पाठक को मिस्टर फ्रेशर तथा पायल मोदनवाल को मिस फ्रेशर चुना गया। इस अवसर पर डॉ मोहम्मद अकमल, डॉ शिव महेन्द्र सिंह, राहुल कुमार, राहुल यादव, श्रवण कुमार, डॉ वी० पी० सिंह, अजय कुमार, विपिन कुमार, सौम्या शुक्ला व राशि सिंह सहित शिक्षणेत्तर कर्मी तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ