अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 24 नवंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस‘‘ मनाया गया। ‘‘गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी एवं उप प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी नें गुरू तेग बहादुर सिंह के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया।
तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि गुरू तेग बहादुर सिखों के नवें गुरू थे जिन्होनें प्रथम गुरू नानक द्वारा बताए गये मार्ग का अनुसरण करते रहे। इनके द्वारा रचित 115 पद्य गुरू ग्रन्थ साहिब में सम्मिलित हैं। इन्होनें काश्मीरी पंडितो तथा अन्य हिन्दुओ को बलपूर्वक मुसलमान बनाने का विरोध किया। इस्लाम स्वीकार न करने कारण 1675 में मुगल शासक औरंगजेब ने उन्हे इस्लाम स्वीकार करने को कहा पर गुरू साहब ने कहा सीस कटा सकते है केश नहीं। फिर उसने गुरूजी का सबके सामने इनका सिर दिल्ली के चाँदनी चौक में कटवा दिया। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शो एवं सिद्धान्त की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरू तेग बहादुर साहब का स्थान अद्धितीय है। ‘‘धरम हेत साका जिनि कीआ, सीस दीआ पर सिरड न दीआ‘‘ इस महाकाव्य के अनुसार गुरूजी का बलिदान न केवल धर्म पालन के लिए अपितु समस्त मानवीय सांस्कृति विरासत के खातिर बलिदान था। ‘‘गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस‘‘ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत एक समूह नृत्य हुआ जिसमें दिव्यांश राव, अभ्युदय शुक्ला, अर्थव सिंह, श्रेष्ठ श्रीवास्तव, दिव्यांश सोनी, शिवांस सोनी एवं आदित्य तिवारी ने बडे ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। भाषण के अन्तर्गत आयुश तिवारी ने गुरू तेग बहादुर सिंह के जीवन परिचय के बारे में अपना विचार प्रस्तुत किया। अन्त में उप प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी ने भी छात्र-छात्राओं को गुरू तेग बहादुर सिंह के द्वारा बताये गये रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित किया। ‘‘गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस‘‘ के अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी, अध्यापकगण ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, कपिल निषाद, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, उर्वशी शुक्ला, अपर्णा पटवा, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला आदि उपस्थित होकर ‘‘गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस‘‘ को मनाया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ