अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में एन सी सी दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को वीर विनय चौराहे पर स्थित अमर शहीद विनय कायस्था की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
27 नवंबर को वीर बने चौराहे पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू व एम एल के पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने अमर शहीद विनय कायस्था की प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमे उनसे प्रेरणा लेकर उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि अमर शहीद विनय कायस्था ने अपने शौर्य व पराक्रम से दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए थे। केडेटों को आगे चलकर उनकी तरह बनने का प्रयास करना चाहिए। बटालियन की ओर से सूबेदार आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान, जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह, नगर पालिका से शुभेंदु गौरव मिश्र व सूबेदार खड़का बहादुर सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ